सिद्धार्थनगर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह दूसरों के कपड़ों की नकल करते हैं. अखिलेश ने यह बयान तब दिया, जब शुक्रवार को मोदी ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में नकल के लिए परीक्षा केंद्रों के ठेके दिये जाते हैं.
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर और संत कबीरनगर में आयोजित चुनावी रैलियों में अखिलेश ने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी, आप भी तो नकल कर रहे हैं. हमें बता रहे हो आप कि हम पढ़ाई की नकल कर रहे हैं. कपड़े पहनने की नकल कौन कर रहा है बताओ.’ उन्होंने कहा, ‘एक बड़ा आदमी है, जिसने अपना नाम छपा सूट पहना था. मैं भाजपा के लोगों से पूछना चाहता हूं कि अपना नाम छपा सूट किसने पहना था. मुझे लगता है नकल आप लोगों ने भी की है.’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘ जब अमेरिकी राष्ट्रपति भारत आये थे, तो उन्होंने जो सूट पहना था उस पर उनका नाम अंकित था. प्रधानमंत्री ने किसकी नकल की थी?’ अखिलेश ने यह भी कहा कि भाजपा ने सपा के चुनाव घोषणापत्र की भी नकल की. अखिलेश ने कहा, ‘यदि नहीं तो आप लोगों को मेरी मदद करनी पड़ेगी. नहीं जानता कि वे कहां पहुंच गये हैं. वे श्मशान और कब्रिस्तान की तरफ जा रहे हैं और होली-दिवाली की बातें कर रहे हैं. समाजवादी लोग भाईचारा बढ़ाने और लोगों को एकजुट करने की दिशा में काम करते हैं.’