Loading election data...

डिंपल भाभी को सुरक्षा का एहसास कराने को, बहनजी को आने दो : बसपा

लखनऊ : डिंपल यादव के डर वाले बयान पर मची राजनीति में अब बसपा भी कूद पड़ी है. बसपा ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्‍यम से सपा सरकार पर हमला किया है. बसपा ने अपने ट्विटर पर पोस्टर जारी किया है जिसमें कानून व्यवस्था के लिए बहन जी यानी मायावती को जरूरी बताया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2017 12:28 PM

लखनऊ : डिंपल यादव के डर वाले बयान पर मची राजनीति में अब बसपा भी कूद पड़ी है. बसपा ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्‍यम से सपा सरकार पर हमला किया है. बसपा ने अपने ट्विटर पर पोस्टर जारी किया है जिसमें कानून व्यवस्था के लिए बहन जी यानी मायावती को जरूरी बताया गया है.

बसपा ने पोस्टर पर लिखा है कि ना गोली की मार से ना तलवार की धार से, गुंडे डरते हैं तो सिर्फ बहनजी की सरकार से…. डिंपल को सुरक्षा का एहसास कराने को बहनजी को आने दो…

आपको बता दें कि बसपा के अलावा भाजपा भी डिंपल के बयान की ‘भैया से शिकायत’ को उत्तर प्रदेश में चुनावी मुद्दा बना चुकी है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने डिंपल की घटना को आधार बना कर कहा था कि जब मुख्‍यमंत्री की पत्नी को डर लगता है तो प्रदेश में कानून व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है.

यहां उल्लेख कर दें कि 20 फरवरी को इलाहाबाद में हुई एक रैली में डिंपल यादव सपा के समर्थकों से परेशान हो गई थीं और उस रैली में डिंपल ने कई बार अखिलेश यादव से शिकायत की धमकी देकर लोगों को शांत करने का प्रयास किया था. इस रैली में डिंपल यादव की नाराजगी केवल उनकी जुबां पर ही नहीं, चेहरे से भी साफ नजर आ रही थी.

https://twitter.com/BspUp2017/status/835445138730016768

Next Article

Exit mobile version