ePaper

मऊ की रैली में पीएम मोदी ने कहा- हार के डर से सपा डूबती नाव पर हो गई है सवार

27 Feb, 2017 1:49 pm
विज्ञापन
मऊ की रैली में पीएम मोदी ने कहा- हार के डर से सपा डूबती नाव पर हो गई है सवार

लखनऊ : मऊ की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरोधियों पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि जब चुनाव की तारीख आ गई तो सपा को डर लग गया कि यहां भाजपा की सरकार बन जाएगी. इसलिए वे कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गए. ये जब गंठबंधन करके निकले तो इन्हें ऐसा लगने […]

विज्ञापन

लखनऊ : मऊ की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरोधियों पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि जब चुनाव की तारीख आ गई तो सपा को डर लग गया कि यहां भाजपा की सरकार बन जाएगी. इसलिए वे कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गए. ये जब गंठबंधन करके निकले तो इन्हें ऐसा लगने लगा कि ये दो तिहाई बहुमत प्राप्त कर लेंगे, लेकिन पहले चरण के मतदान के बाद इनकी हवा निकल गई और इनके प्रचारकों ने प्रचार करने से मना कर दिया. दूसरा दौर आते-आते इनको पता चल गया कि इनकी चलने वाली नहीं है. तीसरे दौर में सपा को अपने ही क्षेत्र में हार नजर आ गई.

नरेंद्र मोदी ने कहा कि तीसरे दौर के बाद जब सपा-कांग्रेस गंठबंधन और बसपा को यकीन हो गया कि वे जीत नहीं पायेंगे, तो वे नई तरकीब लेकर आये. वे चाहने लगे कि हम हारे तो हारे लेकिन किसी को बहुमत न मिले. मैं कहना चाहता हूं कि आप भाजपा को हराने के लिए जो करना है करें, लेकिन यूपी की जनता को परेशान मत कीजिए. आप समझते होंगे कि त्रिशंकु विधानसभा बनेगी तो खरीद-फरोखत का मौका मिलेगा , लेकिन आप जान लें कि जैसे लोकसभा चुनाव में जनता ने भाजपा को जिताया था वैसा ही इसबार के विधानसभा चुनाव में भी होने वाला है.

यूपी को पिछड़ा रखने के लिए सपा बसपा और कांग्रेस को सजा देना जरूरी है.

पूरी दुनियां में बजा भारत को डंका

पीएम मोदी ने रैली में कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. दुनिया के हर कोने में हिन्दुस्तान का जय-जयकार हो रही है. क्या कारण है…. मोदी नहीं… ये जय-जयकार हिन्दुस्तान की जनता के कारण है, क्योंकि 30 साल बाद आपने बहुमत की सरकार बनाई. पीएम मोदी ने कहा कि आज जब मोदी बड़े-बड़े नेताओं से हाथ मिलाता है, तो वे आपको देखते हैं, सवा सौ करोड़ जनता को देखते हैं. आप चाहते हैं कि यूपी की भी पूरे देश में जय-जयकार हो, तो आप प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाइए.

पांचवें चरण का उल्लेख

पीएम मोदी ने कहा कि आज भी कुछ इलाकों में मतदान जारी है. आज जब मैं दिल्ली से निकला तो मुझे पता चला कि मतदान में लोग उत्साह से भाग ले रहे हैं. अबतक सभी चरण शांतिपूर्ण रहा इसके लिए मैं प्रदेश की जनता का अभिनंदन करता हूं. पहले ही दौर से भाजपा और साथी दलों के लिए जनसमर्थन दिख रहा है. जैसे-जैस चुनाव आगे बढ रहा है, उससे सबने मान लिया है कि प्रदेश में भाजपा और उसके साथी दलों की सरकार बन जाएगी.

साथी दल को साथ लेकर चलेंगे

पीएम मोदी ने कहा जब हमें 2014 में पूर्ण बहुमत मिला तो लोगों ने अफवाह उड़ाई कि उन्हें अब साथी दलों की जरूरत नहीं होगी, लेकिन हम जिसके साथ जुड़ जाते हैं उन्हें छोड़ते नहीं. 2014 में भी हमने अपने छोटे दलों को मंत्रिपरिषद में लिया और वे भी साथ मिलकर काम कर रहे हैं. यदि हमें प्रदेश में बहुमत मिला तो हमारे साथी दल भी सरकार बनाने में साथ देंगे. हमारा नारा है सबका साथ सबका विकास…

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar