मुस्लिम को टिकट नहीं दिए जाने पर अब भाजपा के अंदर से ही उठ रही है आवाज
लखनऊ/नयी दिल्ली : यूपी के चुनाव में एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी और मायावती ने करीब सौ-सौ मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, वहीं भाजपा की ओर से एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं है. इस खबर की चर्चा पहले से ही थी, लेकिन अब भाजपा नेता और मोदी सरकार में मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी […]
लखनऊ/नयी दिल्ली : यूपी के चुनाव में एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी और मायावती ने करीब सौ-सौ मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, वहीं भाजपा की ओर से एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं है. इस खबर की चर्चा पहले से ही थी, लेकिन अब भाजपा नेता और मोदी सरकार में मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी ऐसा बयान दे दिया है जिसपर हंगामा मचा हुआ है. उन्होंने कहा है कि अगर पार्टी ने मुस्लिम को टिकट दिया होता तो अच्छा होता.
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को कहा कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अगर मुसलमानों को टिकट दिया होता तो अच्छा होता. नकवी ने हालांकि कहा कि भाजपा समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने में विश्वास करती है और राज्य में पार्टी की सरकार बनने पर समुदाय का पूरा ध्यान रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि जब राज्य में हम सरकार बनायेंगे तब उनकी चिंताओं का पूरा ध्यान रखा जायेगा.
नकवी ने कहा कि राजग सरकार के प्रदर्शन को इस आधार पर नहीं आंका जाना चाहिए कि उसने मुसलमानों को टिकट की पेशकश नहीं की. भाजपा समाज के सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने में विश्वास करती है. हमने केंद्र में सभी के सहयोग से सरकार बनाई. इसी प्रकार से हम राज्य में भी सरकार बनायेंगे.
यहां उल्लेख कर दें कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी गुरुवार को कथित तौर पर कहा था कि मुसलमानों को टिकट दिया जाना चाहिए था. इसी प्रकार के विचार जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने व्यक्त किया था ऐसा बताया जा रहा है.