गोरखपुर: अमित शाह का रोड शो, पढें भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में क्यों हुई झड़प

गोरखपुर : चुनाव के अंतिम दो चरण के पूर्व उत्तर प्रदेश का सियासी पारा गरम हो चला है. आज गोरखपुर में भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने रोड शो किया. इस रोड शो में भाजपा के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. रोड शो में सैकडों लोग उपस्थित हुए. यहां गाना बज रहा है..अब परिवर्तन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2017 1:20 PM

गोरखपुर : चुनाव के अंतिम दो चरण के पूर्व उत्तर प्रदेश का सियासी पारा गरम हो चला है. आज गोरखपुर में भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने रोड शो किया. इस रोड शो में भाजपा के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. रोड शो में सैकडों लोग उपस्थित हुए. यहां गाना बज रहा है..अब परिवर्तन लायेंगे यूपी में कमल खिलाएंगे…..

इससे पहलेगोरखपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो से पहले गुरुवार को स्थानीय प्रशासन और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार विवाद रोड शो से पहले सड़क पर पार्टी के झंडे और पोस्टर रखने को लेकर हुआ.

बताया जा रहा है कि गुरुवार को अमित शाह के रोड शो तैयारियों के लिए जहां-तहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने पोस्टर बैनर रखे थे जिस प्रशासन ने सड़क से हटा दिया. इस मामले को लेकर पहले कार्यकर्ताओं और स्थानीय प्रशासन के बीच जमकर बहस हुई, धीरे-धीरे बहस झड़प में तब्दील हो गई.

यह घटना गोरखपुर में टाउन हॉल के पास की है. पुलिस ने तर्क देते हुए कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा यहां बैनर और पोस्टर लगाने की अनुमति नहीं है. जबकि कार्यकर्ताओं ने तर्क दिया कि अगर कोई व्यक्ति अपने घर पर झंडे-पोस्टर लगाना चाहता है तो उसे हटाना अनुचित है.

इसी बात को लेकर गर्मागर्म बहस हुई और फिर मामला झड़प तक पहुंचा गया.

Next Article

Exit mobile version