लखनऊ : दुष्कर्म के आरोपी यूपी के मंत्री गायत्री प्रजापति की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इसी बीच सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि गायत्री को सरेंडर कर देना चाहिए.
वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता के शो ‘वॉक द टॉक’ में अखिलेश ने कहा है कि गायत्री प्रजापति को भागना नहीं चाहिए. उन्हें फौरन सरेंडर कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार और पुलिस गायत्री को पकडने में सुप्रीम कोर्ट की पूरी मदद करेगी.
आपको बता दें कि गायत्री प्रजापति पर गैंगरेप का आरोप लगने के बावजूद प्रदेश की पुलिस ने उसके खिलाफ 17 फरवरी को तब मामला दर्ज किया जब सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई.
केस दर्ज होने के बावजूद भी गायत्री प्रजापति 27 फरवरी तक अपने चुनाव क्षेत्र अमेठी में आराम से घूमते रहे और अब पुलिस उसे फरार बताने में जुटी है.
पीड़ित महिला की माने तो, गायत्री प्रजापति और उसके साथियों ने उसके साथ गैंगरेप के बाद उसकी नाबालिग बेटी के साथ भी दुष्कर्म की कोशिश की थी.