अखिलेश अपने बयान से पड़ सकते हैं मुश्किलों में

भदोही : मतदाताओं से धन स्वीकार करने की बात कहने वाले नेताओं की सूची में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम भी आज तब शामिल हो गया जब उन्होंने लोगों से कहा कि वे अन्य पार्टियों से पैसे ले लें, लेकिन वोट उनकी पार्टी को ही दें. अखिलेश ने ज्ञापनपुर में आयोजित एक रैली में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2017 8:41 PM

भदोही : मतदाताओं से धन स्वीकार करने की बात कहने वाले नेताओं की सूची में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम भी आज तब शामिल हो गया जब उन्होंने लोगों से कहा कि वे अन्य पार्टियों से पैसे ले लें, लेकिन वोट उनकी पार्टी को ही दें. अखिलेश ने ज्ञापनपुर में आयोजित एक रैली में कहा ‘‘मैंने सुना है कि वह लोगों को धन बांट रहे हैं. हम अपने लोगों से कहते हैं कि पैसा रख लेना और साइकिल (सपा का चुनाव निशान) को वोट दे देना.’

अखिलेश का यह बयान उनके लिये मुश्किलें खड़ी कर सकता है, क्योंकि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी पूर्व में ऐसी बात कहकर दुश्वारी में पड़े गये थे. पर्रिकर ने कहा था कि अगर मतदाता दूसरी पार्टियों से धन लेते हैं, तो उन्हें कोई एतराज नहीं है, बशर्ते वे केवल कमल (भाजपा का चुनाव चिह्न) को वोट दें.

चुनाव आयोग ने पर्रिकर के इस बयान का संज्ञान लेते हुए उन्हें बयान देने में संयम बरतने की सख्त हिदायत दी थी. आयोग ने गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान पर्रिकर द्वारा दिये गये इस बयान को मतदाताओं को वोट के बदले नोट लेने का प्रलोभन माना था.
इसके पूर्व, चुनाव आयोग ने ऐसा ही बयान देने के आरोप में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिये थे.

Next Article

Exit mobile version