काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा के दौरान नमाज की मुद्रा में बैठे अखिलेश यादव ? बवाल
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अपने चरम पर है. कल वाराणसी में राजनीति का पारा गरम था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने शनिवार को रोड शो किया. राहुल-अखिलेश के साथ कल के रोड शो में अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव भी नजर आयीं. रोड शो के बाद सभी ने काशी […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अपने चरम पर है. कल वाराणसी में राजनीति का पारा गरम था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने शनिवार को रोड शो किया. राहुल-अखिलेश के साथ कल के रोड शो में अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव भी नजर आयीं.
रोड शो के बाद सभी ने काशी विश्वनाथ मंदिर पर माथा टेका और पूजा अर्चना की. पहले प्रधानमंत्री मोदी ने काशी में बाबा का दर्शन किया और उनसे आशीर्वाद लिया. इसके बाद शाम में अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव ने राहुल गांधी के साथ काशी मंदिर पहुंचे और पूजा की.
हार के डर से ही सही, अखिलेश और राहुल मंदिर तो गए, कुछ नया सीखा.. #मोदीमय_काशी pic.twitter.com/a6rQMgKuaO
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 4, 2017
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल के रोड शो पर विपक्ष ने काफी निशाना साधा और कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत भी कर दी. इधर अखिलेश यादव भी काशी मंदिर में पूजा करने के तरीके को लेकर निशाने पर हैं. अखिलेश यादव के बैठने की मुद्रा को लेकर निशाना साधा जा रहा है. भाजपा एक नेता अमित माल्विय ने सबसे पहले अपने ट्विटर अकाउंटस् से ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने अखिलेश यादव के पूजा करने का वीडियो अपलोड किया. साथ ही उसमें लिखा, हार के डर से ही सही, अखिलेश, राहुल मंदिर तो गये, कुछ नया सीखा.
भाजपा नेता के इस वीडियो पर लोगों ने अखिलेश यादव को अपने निशाने पर लिया. एक व्यक्ति ने लिखा, ‘कांशी में नमाजी अखिलेश का कारनामा-नमाज की अदा में पूजा में बैठा’. एक और व्यक्ति ने लिखा, ‘आदत जाती नहीं है ये अखिलेश जी ने साबित कर दिया’. दरअसल इस वीडियो में अखिलेश यादव पूजा के दौरान नमाज अता के मुद्रा में बैठे थे. बाद में वो अपनी मुद्रा को बदला और फिर पूजा आरंभ की.