खुलकर बोलीं मुलायम की दूसरी पत्नी साधना- अब हम पीछे नहीं हटेंगे, मेरा बहुत अपमान हुआ
लखनऊ : समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना यादव ने मंगलवार को कहा है कि नेता जी ने मुझे राजनीति में नहीं आने दिया, लेकिन हां हम बैकग्राउंड में काम करते रहे. अब मैं राजनीति में आने की इच्छा भी नहीं रखती हूं… उन्होंने आगे कहा कि मैं चाहती हूं […]
लखनऊ : समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना यादव ने मंगलवार को कहा है कि नेता जी ने मुझे राजनीति में नहीं आने दिया, लेकिन हां हम बैकग्राउंड में काम करते रहे. अब मैं राजनीति में आने की इच्छा भी नहीं रखती हूं… उन्होंने आगे कहा कि मैं चाहती हूं कि मेरा बेटा प्रतीक यादव राजनीति में आए…
साधना ने कहा कि परिवार में जो कुछ हुआ उसके लिए मैं दुखी हूं लेकिन मुझ पर लगाए गए आरोपों के लिए मैं किसी को दोष नहीं देना चाहती. मैं ऐसे परिवार में पली-बढ़ी हूं जहां मेरे पिता कहा करते थे कि हमें अपने अच्छे कामों को प्रचारित नहीं करना चाहिए लेकिन अब वक्त बदल गया है…
Ab hum peeche nahi hatenge, mera bohot apmaan hua hai: Sadhna Yadav(Mulayam's wife)
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 7, 2017
उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि हमारी पार्टी चुनाव जीते और अखिलेश फिर से मुख्यमंत्री बनें. चाहे जो भी हो लेकिन किसी को नेताजी का अपमान नहीं करना चाहिए था. उन्होंने ही पार्टी बनायी और उसे बढ़ाया… साधना ने कहा कि अखिलेश को किसने बहकाया मैं नहीं जानती लेकिन वे मेरी और नेताजी की काफी इज्जत करते हैं.
शिवपाल पर उन्होंने कहा कि उनका अपमान नहीं करना चाहिए था. उन्होंने पार्टी और नेताजी के लिए काफी कुछ किया है.
He should not have been insulted,he was not at fault. He has done a lot for Netaji and the party: Sadhna Yadav on Shivpal pic.twitter.com/buxlQGPTXh
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 7, 2017
साधना ने कहा कि अब हम पीछे नहीं हटेंगे, मेरा बहुत अपमान हुआ है. उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव का स्थानांतरित किया गया था उस वक्त लोग कह रहे थे कि मैं उसके पीछे थी… यह झूठ है…
I want our party to win again and Akhilesh to become CM again: Sadhna Yadav (Mulayam Singh Yadav's wife) pic.twitter.com/XURpnkiJhg
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 7, 2017