यूपी विस चुनाव : सातवें और अंतिम चरण में 60 फीसदी मतदान

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के सातवें और अंतिम चरण के लिए आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी समेत सात जिलों की 40 सीटों पर 60.03 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग के अनुसार वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र की 40 सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से 60.03 प्रतिशत मतदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2017 7:25 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के सातवें और अंतिम चरण के लिए आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी समेत सात जिलों की 40 सीटों पर 60.03 प्रतिशत मतदान हुआ.

निर्वाचन आयोग के अनुसार वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र की 40 सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से 60.03 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सिंह, पारसनाथ यादव, अजय राय, पूर्व सांसद धनंजय सिंह, बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई सिबगतउल्लाह अंसारी और जेल में बंद माफिया मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह समेत कुल 535 उम्मीदवारों का चुनावी भाग्य इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में बंद हो गया.

इस बार हुए विधानसभा चुनाव के सातों चरणों में 60. 76 प्रतिशत मतदान हुआ. वर्ष 2012 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में यह 59.48 प्रतिशत वोट पड़े थे. इस बार पहले चरण में 64. 22 प्रतिशत, दूसरे दौर में 65. 16 फीसद, तीसरे चरण में 61.16 प्रतिशत, चौथे चरण में 60.37 फीसद, पांचवें दौर में 57.37 प्रतिशत तथा छठे चरण में 57.03 फीसद मतदान हुआ था.
जौनपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मतदाताओं को वाहनों से मतदान बूथ तक ले जाने के आरोप में जफराबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी हरेन्द्र प्रताप सिंह तथा चार अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि सिंह ने इस आरोप को गलत बताया है.
नक्सल प्रभावित दुद्धी, राबर्टसगंज और चकिया सीटों पर क्रमश: 62, 58 और 59 प्रतिशत मतदान हुआ. इन सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक था, जबकि अन्य सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक हुआ. वर्ष 2012 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में इन 40 सीटों में से 23 पर सपा ने जीत दर्ज की थी, जबकि बसपा को पांच, भाजपा को चार, कांग्रेस को तीन और अन्य को पांच सीटें मिली थीं.
सातवें चरण के चुनाव में 64.76 लाख महिलाओं समेत लगभग 1.41 करोड़ मतदाताओं के वोट डालने के लिये कुल 14,458 मतदान बूथ बनाये गये थे. इस चरण में भाजपा 32 सीटों पर चुनाव लड़ रही थी जबकि चार चार सीटें इसने अपने सहयोगी अपना दल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को दी थीं.
बसपा ने सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. सपा 31 सीटों पर है तो उसकी गठबंधन सहयोगी कांग्रेस शेष नौ सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसके साथ ही प्रदेश विधानसभा चुनाव के सात चरणों में मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो गयी. वोटों की गिनती आगामी 11 मार्च को होगी.

Next Article

Exit mobile version