यूपी में प्रशासन की तैयारी: विजय जुलूस पर प्रतिबंध

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सभी 403 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को मतगणना होगी. राज्य निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी 403 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना का काम सुबह आठ बजे शुरू होगा. आयोग ने चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद किसी भी तरह के विजय जुलूस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2017 7:13 AM

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सभी 403 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को मतगणना होगी. राज्य निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी 403 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना का काम सुबह आठ बजे शुरू होगा. आयोग ने चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद किसी भी तरह के विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगाया है.

मतगणना प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए सामान्य पर्यवेक्षकों के साथ-साथ हर मतगणना टेबल पर एक माइक्रो आब्जर्वर भी तैनात किया जायेगा. मतगणना केंद्रों के अंदर और बाहर की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय बंदोबस्त किये गये हैं. इधर, कानपुर में जिला प्रशासन ने शहर में धारा 144 लगाते हुये जीते हुये प्रत्याशियों के विजय जुलूस पर पाबंदी भी लगा दी है.

जैसे ही कोई प्रत्याशी चुनाव जीतेगा तो उसे तुरंत निर्वाचन प्रमाणपत्र देकर उसे और उसके निकटतम प्रतिद्वन्द्वी को पुलिस के घेरे में घर तक छुड़वा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version