सपा-कांग्रेस गंठबंधन को जनता ने खारिज किया, विकास के लिए दिया वोट : योगी आदित्यनाथ

लखनऊ : उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव परिणामों के रुझानों से भाजपा खेमे में जबरदस्त उत्साह है. भाजपा ने शानदार शुरुआत की और अभी भी उसकी स्ट्राइक रेट जबरदस्त है. अगर यही रुझान कायम रहा तो भाजपा पूर्ण बहुमत प्राप्त कर लेगी. रुझानों के बाद प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2017 11:03 AM

लखनऊ : उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव परिणामों के रुझानों से भाजपा खेमे में जबरदस्त उत्साह है. भाजपा ने शानदार शुरुआत की और अभी भी उसकी स्ट्राइक रेट जबरदस्त है. अगर यही रुझान कायम रहा तो भाजपा पूर्ण बहुमत प्राप्त कर लेगी. रुझानों के बाद प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम दो तिहाई बहुमत प्राप्त करेंगे.

प्रदेश से बहुजन समाज पार्टी का सफाया हो जायेगा. इस शानदार प्रदर्शन में मोदी लहर की अहम भूमिका है. वहीं गोरखपुर से सांसद और यूपी में मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदारों में शुमार योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जनता ने कांग्रेस-सपा गंठबंधन को खारिज कर दिया है. जनता ने विकास के लिए वोट दिया है.

Next Article

Exit mobile version