गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- यह विजय नहीं महाविजय
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सभी सीटों के रुझान मिल चुके हैं, इनमें से भाजपा बहुमत से कहीं आगे आती नजर आ रही है. मुस्लिम बहुल इलाकों में भी भाजपा ने बढ़त बना ली है. इस बढत पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह विजय नहीं महा विजय है… उन्होंने एक के बाद एक […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सभी सीटों के रुझान मिल चुके हैं, इनमें से भाजपा बहुमत से कहीं आगे आती नजर आ रही है. मुस्लिम बहुल इलाकों में भी भाजपा ने बढ़त बना ली है. इस बढत पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह विजय नहीं महा विजय है…
उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट किये और इस विजय पर खुशी जाहीर की. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि यह विजय नहीं महाविजय है. भाजपा ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सफलता की नयी बुलंदियां छूकर देश की राजनीतिक तस्वीर बदल दी है.
उन्होंने अपने अगले ट्वीट में कहा कि भाजपा की जीत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की जनता में विश्वसनीयता, उनके कुशल नेतृत्व तथा सुशासन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की विजय है. विजय का श्रेय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की संगठन क्षमता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को भी जाता है जिन्होंने इन चुनावों में अथक परिश्रम किया है.
यह विजय नहीं महाविजय है. भाजपा ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सफलता की नयी बुलंदियाँ छूकर देश की राजनीतिक तस्वीर बदल दी है.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 11, 2017
उन्होंने ट्वीट किया कि इस ऐतिहासिक जीत के लिए हम सभी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड की जनता को कोटि कोटि धन्यवाद देते हैं एवं उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं…
भाजपा की जीत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की जनता में विश्वसनीयता, उनके कुशल नेतृत्व तथा सुशासन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की विजय है.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 11, 2017