19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मायावती पर हमला बोल चर्चा में आयीं स्वाति सिंह सरोजनी नगर सीट से जीतीं

लखनऊ : सरोजनी नगर विधानसभा सीट से स्वाति सिंह चुनाव जीत गयीं हैं. स्वाति सिंह मायावती के खिलाफ विवादित टिप्पणी के कारण चर्चा में आये भाजपा नेता दयाशंकर सिंह की पत्नी हैं. मायावती पर टिप्पणी के कारण दयाशंकर को भाजपा को निष्‍काषित कर दिया गया था. वहीं इस टिप्पणी को लेकर हुए विवाद में मायावती […]

लखनऊ : सरोजनी नगर विधानसभा सीट से स्वाति सिंह चुनाव जीत गयीं हैं. स्वाति सिंह मायावती के खिलाफ विवादित टिप्पणी के कारण चर्चा में आये भाजपा नेता दयाशंकर सिंह की पत्नी हैं. मायावती पर टिप्पणी के कारण दयाशंकर को भाजपा को निष्‍काषित कर दिया गया था. वहीं इस टिप्पणी को लेकर हुए विवाद में मायावती के समर्थकों ने स्वाति सिंह और उनकी बेटी के खिलाफ अभद्र प्रतिक्रिया दी थी.

इस घटना के विरोध में स्वाति सिंह सक्रिय राजनीति में आयी और भाजपा ने उन्हें प्रदेश महिला संगठन का अध्‍यक्ष बनाया. स्वाति सरोजनी नगर से बसपा के खिलाफ सशक्त उम्मीदवार थीं और अंतत: उन्होंने अपने विरोधी को करीब 28 हजार वोटों से पटखनी दी.

आपको बता दें कि दयाशंकर सिंह को बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ अपशब्द बोलने के बाद भाजपा ने 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था. दयाशंकर सिंह के निष्कासन के बाद पत्नी स्वाति सिंह ने अपने और बेटी के खिलाफ दिये गये आपत्त‍िजनक बयानों पर जिस तरह बसपा पर हल्ला बोला था, उससे वे रातोंरात चर्चा में आ गयीं थीं.

खुद दयाशंकर सिंह ने भी जेल से रिहा होने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती को अपनी पत्नी स्वाति सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने की खुली चुनौती दी थी. दयाशंकर सिंह ने कहा था कि मायावती चुनाव लड़ने के लिये उत्तर प्रदेश में कोई भी सामान्य सीट चुन लें. मैं अपनी पत्नी को उनके खिलाफ मैदान में उतारुंगा…

स्वाति सिंह ने मायावती पर हमला बोलकर अपनी सीट पक्की कर ली थी. भाजपा ने भी उनपर भरोसा जताया और उन्हें सरोजनी नगर से टिकट दिया. स्वाती सिंह ने भी पार्टी को निराश नहीं किया और यहां से सबको पछाड़कर पार्टी की झोली में यी सीट डाल दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें