उत्तर प्रदेश चुनाव परिणाम : 75% मुसलिम बहुल सीटों पर खिला कमल

लखनऊ : यूपी में मुसलिम बहुल करीब 100 सीटों में से 75 सीटों पर भी भाजपा को जीत हासिल हुई है. यह सर्वाधिक चौंकानेवाला है. सबसे अधिक चर्चा देवबंद सीट की हो रही है, जहां से भाजपा उम्मीदवार ब्रजेश ने तीस हजार के वोटों से चुनाव जीता. इस सीट पर दूसरे नंबर पर बसपा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2017 8:34 AM

लखनऊ : यूपी में मुसलिम बहुल करीब 100 सीटों में से 75 सीटों पर भी भाजपा को जीत हासिल हुई है. यह सर्वाधिक चौंकानेवाला है. सबसे अधिक चर्चा देवबंद सीट की हो रही है, जहां से भाजपा उम्मीदवार ब्रजेश ने तीस हजार के वोटों से चुनाव जीता. इस सीट पर दूसरे नंबर पर बसपा के माजिद अली रहे, जिन्होंने 72,844 मत हासिल किये, जबकि तीसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के माविया अली रहे, जिन्होंने 55,385 मत हासिल किये.

इसके अलावा मुरादाबाद सीट भी भाजपा की झोली में आयी. यहां से सपा के मौजूदा विधायक युसूफ अंसारी को भाजपा के रीतेश गुप्ता ने 20 हजार वोटों से हराया. इस सीट पर तीसरे नंबर पर बसपा के अतीक सैफी रहे, जिन्होंने 24,650 वोट हासिल किये. मुरादाबाद की ही मुसलिम बहुल कांठ सीट पर भाजपा के राजेश कुमार चुन्नू ने 76,307 वोट लेकर सपा के अनीसुर्रहमान को 2348 मतों से हराया.
इस सीट पर तीसरे नंबर पर बसपा के मोहम्मद नासिर रहे जिन्हें 43,820 मत मिले. फैजाबाद की रुदौली सीट से भाजपा के रामचंद्र यादव ने सपा के अब्बास अली जैदी को तीस हजार से हराया. बसपा के फिरोज खान ने 47 हजार से अधिक वोट हासिल किये. शामली की थाना भवन सीट से भाजपा के सुरेश कुमार ने 90,995 मत पाये.

Next Article

Exit mobile version