मुलायम ने कहा- कांग्रेस से गठबंधन नहीं होता, तो यूपी में दोबारा बनती सपा की सरकार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पार्टी की हार से काफी दुखी हैं. उन्होंने अपना दुख प्रकट करते हुए कहा कि यदि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं किया होता, तो राज्य में फिर सपा की ही वापसी होती. होली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2017 1:32 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पार्टी की हार से काफी दुखी हैं. उन्होंने अपना दुख प्रकट करते हुए कहा कि यदि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं किया होता, तो राज्य में फिर सपा की ही वापसी होती.

होली के लिए सैफई पहुंचे मुलायम सिंह यादव ने कहा कि हार का ठिकरा किसी एक पर नहीं फोड़ा जा सकता है इसके लिए कोई ज़िम्मेदार नहीं है. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम पहले ही गठबंधन के विरोध में थे और सबके सामने कहा था कि इस गंठबंधन से कोई लाभ नहीं होगा, इसलिए गठबंधन का प्रचार भी नहीं किया… पार्टी को अपने बूते अकेले प्रदेश में चुनाव लड़ना चाहिए था…

मुलायम सिंह यादव ने कहा कि हमारे लोग समझ नहीं पाये कि प्रदेश में कांग्रेस को कोई पसंद नहीं करता है. गठबंधन करने की कोई जरूरत ही नहीं थी… मुलायम ने अपने छोटे भाई शिवपाल यादव के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने कहा कि गठबंधन के घमंड के कारण हार हुई…

देश के पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि हमने काफी मेहनत से पार्टी बनाई… सबने मिलकर संघर्ष किया… हमने 2012 में बेटे के हाथ सत्ता की कमान सौंपी थी… लेकिन 2017 में भारतीय जनता पार्टी की यह विचित्र जीत है और समाजवादी पार्टी की विचित्र हार…

Next Article

Exit mobile version