यूपी चुनाव : पढें, करारी हार के बाद चाचा रामगोपाल यादव ने क्या कहा

लखनऊ : यूपी चुनाव में हुई करारी हार के बाद पहली बार सपा नेता रामगोपाल यादव का बयान आया है. आज उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनता ने हमें हरा दिया और भाजपा को जीता दिया… अब इस पर हम क्या कहें? आपको बता दें सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव यूपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2017 10:47 AM

लखनऊ : यूपी चुनाव में हुई करारी हार के बाद पहली बार सपा नेता रामगोपाल यादव का बयान आया है. आज उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनता ने हमें हरा दिया और भाजपा को जीता दिया… अब इस पर हम क्या कहें? आपको बता दें सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव यूपी में पार्टी की हार से काफी व्यथित हैं.

मुलायम ने कहा है कि यदि उत्तर प्रदेश में सपा ने कांग्रेस के साथ गंठबंधन नहीं किया होता, तो राज्य में फिर सपा की ही सरकार बनती. उन्होंने कहा कि हार के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है. हम पहले ही गंठबंधन के विरोध में थे और सबके सामने कहा था कि इससे कोई फायदा नहीं होगा, इसलिए गंठबंधन का प्रचार भी नहीं किया.

मुलायम ने कहा कि सपा को अपने बूते अकेले चुनाव लड़ना चाहिए था. हमारे लोग समझ नहीं पाये कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को कोई पसंद नहीं करता. गंठबंधन करने की क्या जरूरत है.

आपको बता दें कि इस बार के चुनाव परिणाम आने के बाद सपा निराश है. सपा को इसबार मात्र 47 सीटें मिली हैं. 2012 में सपा को 224 सीटें मिली थीं.

Next Article

Exit mobile version