लखनऊ : गैंगरेप और यौन शोषण के आरोप में 16 दिनों से फरार चल रहे गायत्री प्रजापति को पुलिस ने बुधवार को लखनऊ से गिरफ्तार किया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने प्रजापति की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. गायत्री प्रजापति को आज ही पोक्सो अदालत के समक्ष पेश किया गया जिसके बाद उन्हें14 दिवसीय न्यायिक हिरासत में भेजा गया. गिरफ्तारी के बाद प्रजापति ने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश की गई है….इस घटना का नार्को टेस्ट हो, उससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा…
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने गिरफ्तारी की खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रजापति को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने कल ही प्रजापति के बेटे अनुराग और भतीजे सुरेन्द्र को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. दोनों पर आरोपियों को शरण देने का आरोप लगाया गया है. मामले के तीन सह अभियुक्तों को भी कल लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया गया था.
पुलिस महानिरीक्षक ए सतीश गणेश ने बताया था कि सामूहिक बलात्कार के मामले में प्रजापति के साथ अभियुक्त बनाये गये अमरेन्द्र उर्फ पिंटू, रुपेश्वर तथा विकास वर्मा को लखनऊ के हजरतगंज इलाके में गिरफ्तार किया गया है.
इस मामले में अशोक तिवारी, आशीष शुक्ला, प्रजापति के गनर चंद्रपाल तथा कल पकडे गये तीन अन्य समेत कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था.
Hum keh rahe hain iss ghatna ka narco test ho, narco test se doodh ka doodh or paani ka paani ho jaega: Gayatri Prajapati after arrest pic.twitter.com/qFw71BU1Sp
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 15, 2017