विवादों से गहरा नाता रहा है उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री के रूप में आज सत्तारुढ हुए योगी आदित्यनाथ प्रखर हिन्दुत्व का चेहरा माने जाते हैं और अपने तेजतर्रार बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहे हैं. गोरखपुर से लगातार पांच बार लोकसभा सांसद चुने जा चुके 44 वर्षीय योगी को आज राज्यपाल रामनाईक ने मुख्यमंत्री पद की शपथ […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री के रूप में आज सत्तारुढ हुए योगी आदित्यनाथ प्रखर हिन्दुत्व का चेहरा माने जाते हैं और अपने तेजतर्रार बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहे हैं. गोरखपुर से लगातार पांच बार लोकसभा सांसद चुने जा चुके 44 वर्षीय योगी को आज राज्यपाल रामनाईक ने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी. वे गोरक्षधामपीठ के महंत है और राज्य में उनके अनुयायियों की संख्या अच्छी खासी है हालांकि वह अपने भड़काउ भाषणों की वजह से ज्यादा जाने जाते हैं. वह विवादास्पद बयान देने से जरा भी विचलित नहीं होते, चाहे इस्लाम पर हो या पाकिस्तान पर.
योगी का असल नाम अजय सिंह है. वह कुशल वक्ता हैं. ये अलग बात है कि उनके अधिकांश भाषण उत्तेजक होते हैं और उनके विरोधी उन पर सांप्रदायिक होने का आरोप मढ़ते हैं. आदित्यनाथ अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण के मजबूत पैरोकार हैं. उन्होंने हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में भाजपा के हिन्दुत्व अभियान को मथा.
कई बार वह पार्टी से बगावती सुर में बोलते दिखे लेकिन हिन्दू वोटरों पर मजबूत पकड़ की वजह से पार्टी उनकी उपेक्षा नहीं कर पायी. उनमें कुशल नेतृत्व क्षमता भी है. योगी ने दक्षिणपंथी संगठन हिन्दू युवा वाहिनी का 2002 में गठन किया. योगी 2015 में असहिष्णुता को लेकर छिड़ी बहस के दौरान बालीवुड अभिनेता शाहरुख खान की तुलना पाकिस्तानी आतंकवादी हाफिज सईद से कर चुके हैं.
उन्होंने कहा कि जो लोग सूर्य नमस्कार नहीं कर सकते, उन्हें हिन्दुस्तान छोड़ देना चाहिए. योगी का जन्म पांच जून 1972 को हुआ था. वह 12वीं लोकसभा में सबसे कम उम्र के सांसद थे. उस समय उनकी उम्र महज 26 वर्ष थी. इसके बाद वह गोरखपुर से 1998, 1999, 2004, 2009 और 2014 में लोकसभा सांसद बने. योगी के भाजपा से संबंध एक समय खासे तनावपूर्ण हो गये थे. वह पूर्वी उत्तर प्रदेश में पार्टी मामलों में बड़ी भूमिका चाहते थे, जिससे विवाद गहरा गया.
दिसंबर 2006 में उन्होंने गोरखपुर में विराट हिन्दू महासम्मेलन कराया, उसी समय लखनउ में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक हो रही थी. योगी आदित्यनाथ और भाजपा नेतृत्व के बीच 2007 के चुनावों में भी तनाव पैदा हो गया था, जब योगी 100 से अधिक सीटों पर अपनी पसंद के उम्मीदवार उतारना चाहते थे. बाद में हालांकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दखल के बाद समझौता हुआ.
आदित्यनाथ गोरक्षनाथ पीठ के महंत हैं. आध्यात्मिक पिता महंत अवैद्यनाथ के निधन के बाद सितंबर 2014 में उन्होंने पीठ का दायित्व संभाला था. गोरखनाथ मंदिर के आसपास रहने वाले योगी की बहुत हज्जत करते हैं चाहे वे किसी भी जाति या समुदाय के हों. मंदिर के आसपास रहने वाले मुसलमानों की भी योगी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं. योगी राजपूत परिवार से हैं. उन्होंने उत्तराखंड में पढाई की और विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की है.