लखनऊ : उत्तर प्रदेश के नये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में आदित्यनाथ ने कहा कि कानून-व्यवस्था उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता है और इससे किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा. योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों से अपनी चल अचल संपत्ति और आयकर का ब्यौरा मांगा है.
UP Govt officials reach with BJP's 'Sankalp Patra' in the meeting chaired by UP CM after they were directed to bring the same in meeting pic.twitter.com/yqWQGoeUBn
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 20, 2017
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र अधिकारियों को देते हुए कहा कि इसी के आधार पर आपको काम करना है. उन्होंने यहां मौजूद सभी अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी. उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा, जनता के लिये पूरी शक्ति से काम करेंगे. काम धरातल पर दिखे, इसके लिये प्रयास करेंगे. हमें पांच साल एक्शन करना होगा.
UP CM Yogi Adityanath directs all Govt officials to provide details of their movable & immovable properties and income tax within 15 days pic.twitter.com/Y61F3qe14u
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 20, 2017
उपमुख्यमंत्री मौर्य ने सरकार बनने के दिन रात 12 बजे से पहले प्रदेश के सारे यांत्रिक बूचडखाने बंद होने का भाजपा का चुनावी वादा पूरा नहीं होने के सवाल पर कहा कि कैबिनेट की पहली बैठक होने दीजिये. मंत्रियों में विभागों के बंटवारे के सवाल पर उन्होंने कहा कि महकमों का आबंटन जल्द हो जाएगा. उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार पुलिस महानिदेशक जल्द ही प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस प्रमुखों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत करेंगे.
Name plates of Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath & Deputy Chief Ministers Dinesh Sharma, Keshav Prasad Maurya put up in Lucknow's Lok Bhawan pic.twitter.com/Pf03RAdqbA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 20, 2017