16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्टिव मोड में योगी, यूपी के सीएम के सामने अधिकारियों ने खायी स्वच्छता की कसम

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के नये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में आदित्यनाथ ने कहा कि कानून-व्यवस्था उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता है और इससे किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा. योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों से अपनी चल अचल संपत्ति और आयकर का […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के नये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में आदित्यनाथ ने कहा कि कानून-व्यवस्था उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता है और इससे किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा. योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों से अपनी चल अचल संपत्ति और आयकर का ब्यौरा मांगा है.

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र अधिकारियों को देते हुए कहा कि इसी के आधार पर आपको काम करना है. उन्होंने यहां मौजूद सभी अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी. उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा, जनता के लिये पूरी शक्ति से काम करेंगे. काम धरातल पर दिखे, इसके लिये प्रयास करेंगे. हमें पांच साल एक्शन करना होगा.

उपमुख्यमंत्री मौर्य ने सरकार बनने के दिन रात 12 बजे से पहले प्रदेश के सारे यांत्रिक बूचडखाने बंद होने का भाजपा का चुनावी वादा पूरा नहीं होने के सवाल पर कहा कि कैबिनेट की पहली बैठक होने दीजिये. मंत्रियों में विभागों के बंटवारे के सवाल पर उन्होंने कहा कि महकमों का आबंटन जल्द हो जाएगा. उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार पुलिस महानिदेशक जल्द ही प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस प्रमुखों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत करेंगे.

लोकभवन में आज बहुत अहम बैठक होनी है, जिसमें पुलिस और प्रशासन के बडे अधिकारी शामिल होंगे, जिनमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिये जा सकते हैं. यह मुख्यमंत्री के तौर पर आदित्यनाथ की अधिकारियों के साथ पहली बैठक होगी. लखनऊ के पुलिस महानिरीक्षक ए. सतीश गणेश और मण्डलायुक्त भुवनेश कुमार ने लोकभवन में इस बैठक की तैयारी का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें