लखनऊ : उत्तर प्रदेश के नये मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ आज सुबह दिल्ली पहुंचे हैं. दिल्ली पहुंचे के साथ ही उनका मीटिंग का दौरा जारी है. उन्होंने दिल्ली पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की. इसके बाद योगी वित्त मंत्री अरुण जेटली और गृह मंत्री राजनाथ से मुलाकात की.
बताया जा रहा है कि योगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई. केंद्रीय मंत्रियों के साथ मुलाकात के बाद योगी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ मिलने राष्ट्रपति भवन जाएंगे. इसके बाद वो राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात कर मंत्रियों के विभाग बंटवारे को लेकर चर्चा करेंगे. शाह से चर्चा करने के बाद मंत्रियों को उनके विभाग बांटे जाएंगे. इस दौरान योगी आदित्यनाथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उप राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे.
*योगी के काम पर मोदी की नजर
जानकारी के मुताबिक, यूपी पर पीएम मोदी की सीधी नजर रहेगी. जिसका जिम्मा नृपेंद्र मिश्र को दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, हर जरूरी बात के लिए मुख्यमंत्री योगी को पीएमओ से निर्देश मिलेगा. पीएम मोदी के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा योगी सरकार के रोज के कामों पर नज़र रखेंगे.
नयी सरकार के साथ ही प्रशासनिक फेरबदल एक सामान्य प्रक्रिया है, जो यूपी में भी होगा. लेकिन सूत्रों की मानें तो यूपी में टॉप अफसरों की नियुक्ति को हरी झंडी मोदी के करीबी नृपेंद्र मिश्र ही देंगे. रविवार को शपथ लेने के बाद आदित्यनाथ ने लखनऊ में नृपेंद्र मिश्र से मुलाकात भी की थी.