profilePicture

सोशल मीडिया पर सीएम योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक फोटो अपलोड, पुलिस ने छात्र नेता को दबोचा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में एक छात्र को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र का नाम अब्दुल रज्जाक है जिसने फेसबुक पर तस्वीर पोस्ट की जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी.प्रभात खबर डिजिटल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2017 9:07 AM
an image

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में एक छात्र को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र का नाम अब्दुल रज्जाक है जिसने फेसबुक पर तस्वीर पोस्ट की जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी.

बताया जा रहा है कि पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के छात्र नेता रज्जाक ने योगी की इस आपत्तिजनक फोटो को फेसबुक पर पोस्ट की थी जिसको लेकर हिंदू युवा वाहिनी और बजरंग दल के कार्यकर्ता रविवार देर रात तक कोतवाली में एकजुट होकर उसकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
मामला मुख्यमंत्री से जुड़ा होने के कारण एसपी (सिटी) कोतवाली पहुंचे और उन्होंने हिंदूवादी कार्यकर्ताओं को आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, फिर भी कार्यकर्ता शांत नहीं हुए. हालात को भांपते हुए पुलिस ने सोमवार को लंका स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में छापेमारी कर रज्जाक को गिरफ्तार किया.
रज्जाक के खिलाफ आईपीसी की धारा 499 व आईटी एक्ट 66 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version