जब संसद में बोले योगी- मैं राहुल से छोटा और अखिलेश यादव से एक साल बड़ा हूं…

लखनऊ /नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश का सीएम बनने के बाद पहली बार संसद पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम कर तारीफ की. वादा किया कि वह उत्तर प्रदेश को मोदी के सपनों का प्रदेश बनायेंगे. योगी ने एक ओर पीएम की लोककल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया, वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2017 8:15 AM

लखनऊ /नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश का सीएम बनने के बाद पहली बार संसद पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम कर तारीफ की. वादा किया कि वह उत्तर प्रदेश को मोदी के सपनों का प्रदेश बनायेंगे. योगी ने एक ओर पीएम की लोककल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया, वहीं अपनी राहुल और अखिलेश की उम्र का जिक्र कर तंज भी कसा. योगी ने कांग्रेस सदस्य मल्लिकार्जुन खड़गे के सवालों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य में बहुत कुछ बंद होने जा रहा है. उत्तर प्रदेश देश का उत्कृष्ट, दंगों से मुक्त और अराजकता से मुक्त प्रदेश होगा. योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से भाजपा सांसद भी हैं. सीएम बनने के बाद अभी उन्होंने इस सीट से इस्तीफा नहीं दिया है.

योगी आदित्यनाथ ने बजट सत्र के दौरान लोकसभा में बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार ढाई साल के भीतर ही देश में सुशासन की स्थापना में सफल हुई है. 2014 में मोदी सरकार के सामने विपरीत परिस्थितियां थीं. पिछले करीब तीन साल के दौरान सरकार विकास दर को 8 से 8.5 फीसदी तक लेकर आयी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का नेतृत्व आज पूरी दुनिया के लिए लिए मिसाल बना हुआ है. दुनिया भर के लोकतंत्रों में चुनाव के दौरान इसकी चर्चा होती है.

नोटबंदी की तारीफ
योगी ने अपने संबोधन में नोटबंदी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद पूरी दुनिया इस बात को जानने के लिए उत्सुक थी कि इसका क्या असर हो सकता है. नोटबंदी के बावजूद देश की विकास दर 7.9 के पार जा रही है. यह दुनिया भर के लिए कौतूहल का विषय है. मैं इसके लिए वित्त मंत्री का अभिनंदन करता हूं. उन्होंने लोककल्याणकारी योजनाएं लायीं.

उम्र में मैं राहुल से छोटा
योगी ने मुस्कुराते हुए कहा कि मैं आदरणीय राहुल जी से एक साल छोटा हूं. वहीं, मैं अखिलेश यादव से एक साल बड़ा हूं. दोनों की जोड़ी के बीच में मैं जो आ गया, ये सपा-कांग्रेस गंठबंधन की विफलता का बड़ा कारण हो सकता है. मैं उत्तर प्रदेश में विकास कार्य के बाद वहां सबको बुला कर विकास दिखाऊंगा. योगी ने कहा कि यूपी के अंदर मिला जनादेश स्वतः उन लोगों पर तमाचा भी है. मैं केवल अनुरोध करना चाहूंगा कि यूपी के अंदर सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर, अपने नेता मोदी जी के मार्गदर्शन में सरकार स्थापित करेंगे.

गोरखपुर मॉडल का किया जिक्र
योगी ने कहा कि जब मैं पहली बार गोरखपुर से सांसद चुन कर आया, तो मेरी उम्र महज 26 साल थी. मैं काफी दुबला था. उस समय रयासन और उवर्रक मंत्री सुरजीत सिंह बरनाला थे. गोरखपुर खाद कारखाने के सिलसिले में मैं उनसे मिलने गया, तो वे मुझे कौतुहल भरी निगाहों से देखने लगे और कई बार पूछा कि आप कहां के सांसद हैं. मैंने कहा कि गाेरखपुर से. उन्होंने कहा कि जब मैं गोरखपुर गया, तो दो गुटों में बम चलने लगे, उसके बाद में वहां कभी नहीं गया. ऐसी छवि गोरखपुर की बना दी गयी थी. लेकिन मेरे सांसद बनने के बाद वहां किसी व्यापारी को गुंडा टैक्स नहीं देना पड़ा है. अब पूरा प्रदेश अपराध, भ्रष्टाचार मुक्त होगा.

Next Article

Exit mobile version