जब अचानक हजरतगंज कोतवाली पहुंचे योगी आदित्यनाथ, अधिकारियों में हडकंप, बोले, ये तो बस शुरूआत है..
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस थाने औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल एनेक्सी भवन अचानक पहुंचकर सुधार की सख्त हिदायत देने के बाद शहर का दिल कहे जाने वाले हजरतगंज स्थित कोतवाली का आज औचक निरीक्षण किया. प्रदेश के प्रशासनिक तंत्र के पेंच कसने […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस थाने औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल एनेक्सी भवन अचानक पहुंचकर सुधार की सख्त हिदायत देने के बाद शहर का दिल कहे जाने वाले हजरतगंज स्थित कोतवाली का आज औचक निरीक्षण किया. प्रदेश के प्रशासनिक तंत्र के पेंच कसने में जुटे मुख्यमंत्री अचानक हजरतगंज कोतवाली पहुंचे. मुख्यमंत्री के अचानक पहुंचने से वहां हडकम्प मच गया. उनके साथ पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद और लखनऊ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी भी मौजूद थीं.
आदित्यनाथ ने संवाददाताओं से कहा ‘‘उत्तर प्रदेश में कानून का राज हो, इसलिये पुलिस का मनोबल कैसा है, यह जानने के लिये मैंने हजरतगंज कोतवाली का दौरा किया है. इसके अलावा पुलिसिंग को बेहतर करने के लिये और कौन-कौन से प्रभावी कार्य हो सकते हैं यह जानने के लिये मैंने निरीक्षण किया है. यह कोई पहला निरीक्षण नहीं है. आगे भी ऐसे निरीक्षण होंगे. हम उत्तर प्रदेश की जनता के हित में कोई कदम उठाने में नहीं हिचकेंगे. इस बीच, पुलिस महानिदेशक ने बताया कि अपने दौरे के दौरान आदित्यनाथ ने अपराध शाखा और साइबर प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया तथा अधिकारियांे और कर्मचारियों को समय से दफ्तर आने की ताकीद की.
साथ ही उन्होंने अपराध शाखा के बारे में तथा पुलिस की आवश्यकताओं के बारे में बहुत गहन जानकारी ली मालूम हो कि मुख्यमंत्री ने कल एनेक्सी भवन का औचक निरीक्षण करके अधिकारियों को समय से दफ्तर आने की हिदायत के साथ खासतौर से स्वच्छता को लेकर विशेष निर्देश दिये थे. आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों से कहा है कि वे स्वयं स्वच्छता का ध्यान रखें. पान, गुटखा इत्यादि खाकर परिसर में गंदगी ना करें. सरकारी कार्यों के चलन से प्लास्टिक को दूर करें. प्लास्टिक के सामान का भी कम से कम प्रयोग करें
निरीक्षण के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, आपको उत्तर प्रदेश में हर स्तर पर बदलाव दिखायी देगा. कानून का राज दोबारा लाने की कोशिश है. उन्होंने पुलिस और जनता के बीच के संबंध को बेहतर करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा, पुलिस और जनता के बीद अच्छे संबंध होने चाहिए.