Yogi In Action : भगवा पताके सेे पटा गोरखपुर, सीएम बनने के बाद पहलीे बार कर्मभूमि जाएंगे योगी
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के नये मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ आज पहली बार अपनी कर्मभूमि गोरखपुर जाने वाले हैं. योगी के आने की खबर मात्र से गोरखपुर में हर ओर योगी-योगी की चर्चा हो रही है. पूरे शहरवासी योगी के आने की तैयारी में और उनके भव्य स्वागत में लग गये हैं. मुख्यमंत्री […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के नये मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ आज पहली बार अपनी कर्मभूमि गोरखपुर जाने वाले हैं. योगी के आने की खबर मात्र से गोरखपुर में हर ओर योगी-योगी की चर्चा हो रही है.
पूरे शहरवासी योगी के आने की तैयारी में और उनके भव्य स्वागत में लग गये हैं. मुख्यमंत्री के आने की खबर से ही पूरा प्रशासन एक्शन मोड़ में आ गया है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि योगी ने दो दिन पहले ही अचानक थाने का दौरा किया और औचक निरीक्षण किया था. उस दौरान उन्होंने अधिकारियों की जमकर क्लास भी लगाई थी.
Uttar Pradesh: Preparations underway for CM Yogi Adityanath's visit to Gorakhpur, today. pic.twitter.com/l3mQpGjd9E
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 25, 2017
मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालते ही योगी एक्शन में आ गये और प्रशासन से लेकर हर सरकारी विभाग को चुस्त-दुरुस्त काम करने का निर्देश दिया है. साफ और सफाई पर भी सीएम का पूरा ध्यान है. वैसे में आज गोरखपुर में विशेष रूप से साफ-सफाई की जा रही है.
* जगह-जगह स्वागत की हो रही है तैयारी
योगी आदित्यनाथ के आने की खबर से ही गोरखपुर में जगह-जगह पर होर्डिंग, बैनर लगाये जा रहे हैं. आज योगी गोरखपुर एयरपोर्ट से सीधे कार के जरीये एमपी इंटर कॉलेज मैदान पहुंचेंगे. इसके बाद कई जगह स्वागत समारोह के बाद गोरखपुर मठ योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे.