बोले सीएम योगी- सुधर जाएं, नहीं तो यूपी छोड़ दें गुंडे

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन सोमवार को गुंडे और बदमाशों को सीधे शब्दों में चेतावनी दी. योगी ने कहा कि उनकी सरकार में गुंडों, माफियाओं, अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों को संरक्षण देनेवालों के लिए कोई जगह नहीं होगी. ऐसे लोग या तो उत्तर प्रदेश छोड़ कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2017 7:26 AM

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन सोमवार को गुंडे और बदमाशों को सीधे शब्दों में चेतावनी दी. योगी ने कहा कि उनकी सरकार में गुंडों, माफियाओं, अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों को संरक्षण देनेवालों के लिए कोई जगह नहीं होगी. ऐसे लोग या तो उत्तर प्रदेश छोड़ कर चले जाएं या फिर उन्हें उनकी सही जगह पहुंचा दिया जायेगा.

योगी ने बेनीगंज के भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नसीहत भी दी. उन्होंने कहा कि पार्टी का कोई भी मंत्री या जनप्रतिनिधि ठेकेदारी के चक्कर में न पड़े. इसकी जगह वे ठेकेदारी के कामों पर नजर रखें और अगर कोई गड़बड़ दिखे, तो तुरंत बताएं. प्रदेश की जनता ने हम पर विश्वास किया है और अब हमें उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा. योगी ने अपनी सरकार के मंत्रियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही का जिक्र करते हुए कहा कि मैं मुख्यमंत्री हूं और शाही जी (सूर्य प्रताप) कैबिनेट मंत्री हैं. लेकिन, मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री का पद इतराने के लिए नहीं है. वास्तविकता यह है कि यह जनता के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही का संकेतक है.

योगी ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया और कहा कि अगले दो वर्षों में हमें बिना थके जनता की सेवा करनी है.

कार्यक्रम में कर्जदार व्यक्ति ने की आत्मदाह की कोशिश

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान रविवार को राजकुमार भारती (बलिया के राजपुर देवरी निवासी) ने कर्ज नहीं चुका पाने से क्षुब्ध होकर गोरखनाथ मंदिर में आत्मदाह की कोशिश की. हालांकि, उसे मीडिया की मदद से ऐसा करने से रोक लिया गया. भारती के पास से एक पत्र मिला है, जिसमें कहा गया है कि उसने अपने इलाज के लिए ढाई लाख रुपये कर्ज लिया था, मगर वह इसे चुका नहीं पा रहा है. बहरहाल, मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version