क्या सपा में अभी भी जारी है दंगल? अखिलेश ने पार्टी विधायकों की बैठक 28 को और मुलायम ने 29 को बुलायी
लखनऊ: समाजवादी पार्टी में जारी घमसान समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है. विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बावजूद भी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के बीच मतभेद की खबरें आ रही हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिलेश ने 28 मार्च को पार्टी के विधायकों की बैठक बुलायी है […]
लखनऊ: समाजवादी पार्टी में जारी घमसान समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है. विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बावजूद भी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के बीच मतभेद की खबरें आ रही हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिलेश ने 28 मार्च को पार्टी के विधायकों की बैठक बुलायी है जबकि मुलायम ने 29 मार्च को बैठक बुलायी है. इस खबर के प्रकाश में आने के बाद ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि पिता-पुत्र में अभी भी सब ठीक नहीं है.
29 मार्च को मुलायम सिंह की तरफ से बुलायी गयी बैठक में विधानसभा में विधायक दल के नेता को लेकर भी चर्चा होने के आसार नजर आ रहे हैं. खबर है कि मुलायम विधायकों के लिए रात्रिभोज का आयोजन भी करेंगे. यहां उल्लेख कर दें कि 28 मार्च से ही विधायकों का शपथ ग्रहण शुरू हो रहा है. इससे पूर्व अखिलेश यादव ने 16 मार्च को पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात कर चुके हैं.
गौर हो कि, 25 मार्च को हुई सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुलायम सिंह यादव नहीं पहुंचे थे. यही नहीं इस बैठक से शिवपाल यादव भी नजर नहीं आये थे. इस बैठक में पार्टी के आर्थिक और राजनीतिक प्रस्ताव पास किये गये थे.