उत्तर प्रदेश: नकलचियों पर ”योगी सरकार” ने कसी नकेल, परीक्षा रद्द

मथुरा : उत्तर प्रदेश में चल रही बोर्ड परीक्षा में नकल की खबरों के बाद योगी सरकार ने सख्‍त कदम उठाया है. जानकारी के अनुसार मथुरा में 10वीं की अंग्रेजी की परीक्षा रद्द कर दी गयी है. मामले के प्रकाश में आने के बाद सरकार की ओर से नकल रोकने के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2017 10:26 AM

मथुरा : उत्तर प्रदेश में चल रही बोर्ड परीक्षा में नकल की खबरों के बाद योगी सरकार ने सख्‍त कदम उठाया है. जानकारी के अनुसार मथुरा में 10वीं की अंग्रेजी की परीक्षा रद्द कर दी गयी है. मामले के प्रकाश में आने के बाद सरकार की ओर से नकल रोकने के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं.

हेल्पलाइन नंबर जारी कर सरकार ने लोगों से नकल रोकने में सहयोग की अपील की है. आपको बता दें कि सोमवार को मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी मामले की गंभीरता को समझते हुए सख्ती की बात कही थी. मामले को लेकर एक अंग्रेजी चैनल से बात करते हुए भाजपा नेता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि इस तरह की वारदात न हो.

वहीं प्रदेश कांग्रेस के नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि हम आठ-नौ दिन के कामकाज के आधार पर नयी सरकार की आलोचना नहीं करेंगे. पूर्व में क्या हुआ और क्या नहीं हुआ इस पर बात करने का मतलब नहीं है क्योंकि चुनाव के बाद अब नयी सरकार सूबे में है.

गौर हो कि सोमवार को प्रदेश के कई सेंटरों पर खुलेआम नकल कराने की तस्वीरें स्थानीय अखबारों के साथ सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गयी थी जिसके बाद प्रदेश सरकार ऐक्शन में आयी. मथुरा के कई स्कूलों में छात्रों को नकल करते हुए भी टीवी कैमरे कैमरों ने कैद किया था.

Next Article

Exit mobile version