नोएडा हमला : नाइजीरियन छात्रों पर अटैक से भड़कीं सुषमा स्वराज, योगी से मांगी रिपोर्ट

लखनऊ/नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नोएडा में अफ्रीकी छात्रों पर हुए कथित हमले के बारे में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से बात की. विदेशी छात्रों में से एक ने मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए सुषमा को ट्वीट किया था और कहा था कि क्षेत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2017 10:46 AM

लखनऊ/नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नोएडा में अफ्रीकी छात्रों पर हुए कथित हमले के बारे में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से बात की.

विदेशी छात्रों में से एक ने मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए सुषमा को ट्वीट किया था और कहा था कि क्षेत्र में रहना अब ‘‘जीवन को खतरे में डालने’ वाला मुद्दा बनता जा रहा है. सुषमा ने कहा, केंद्र सरकार तुरंत कदम उठा रही है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने उन्हें इस ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’ घटना की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है.
सुषमा ने ट्वीट किए, ‘‘मैंने ग्रेटर नोएडा में अफ्रीकी छात्रों पर हुए हमले के बारे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से बात की. उन्होंने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है.’
इस संबंध में एक छात्र ने उन्हें ट्वीट किया था कि ‘‘हमारे लिए नोएडा में रहना अब जीवन को जोखिम में डालने वाला मुद्दा बनता जा रहा है’ सुषमा ने जवाब में कहा कि केंद्र सरकार मामले से अवगत है. विदेश मंत्री सुषमा ने कहा, ‘‘हम तुरंत कार्रवाई कर रहे हैं.’

Next Article

Exit mobile version