अखिलेश यादव बने सपा विधानमंडल दल के नेता, शिवपाल यादव व आजम खां बैठक में नहीं पहुंचे

लखनऊ : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को मंगलवार को पार्टी विधानमंडल दल का नेता चुन गया. सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि पार्टी विधानमंडल दल की राज्य मुख्यालय पर बैठक हुई, जिसमें पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को सर्वसम्मति से विधानमंडल दल का नेता चुन लिया गया. विधानमंडल दल ने विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2017 7:34 AM

लखनऊ : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को मंगलवार को पार्टी विधानमंडल दल का नेता चुन गया. सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि पार्टी विधानमंडल दल की राज्य मुख्यालय पर बैठक हुई, जिसमें पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को सर्वसम्मति से विधानमंडल दल का नेता चुन लिया गया. विधानमंडल दल ने विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष के चयन का अधिकार भी अखिलेश को दे दिया है.

मालूम हो कि विधानमंडल के उच्च सदन में अहमद हसन सपा के नेता हैं. अखिलेश इस समय विधान परिषद के सदस्य हैं. चौधरी ने पूछे जाने पर बताया कि विधानमंडल दल की बैठक में शिवपाल और आजम खां नहीं पहुंचे. माना जा रहा है कि मजबूत दावेदारी होने के बावजूद अखिलेश ने इन दोनों को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने का मौका नहीं दिया. इससे दोनों ही नेता नाराज हैं.

अखिलेश ने सोमवार को अपने विश्वासपात्र विधायक रामगोविंद चौधरी को विधायक दल का नेता मनोनीत किया था.

Next Article

Exit mobile version