लखनऊ : भाजपा नेता विनय कटियार ने एक बार फिर राम मंदिर के मुद्दे पर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हम हर हालत में अयोध्या में राम मंदिर बनाएंगे. अयोध्या विक्रमादित्य महोत्सव व संत सम्मलेन हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या पर कटियार ने मंदिर निर्माण को लेकर यह बड़ा बयान दिया है.
कार्यक्रम में कटियार ने मंच से कहा कि मस्जिद का निर्माण तो होगा लेकिन सरयू नदी के उस पार. मीडिया में चल रही खबर के अनुसार उन्होंने मस्जिद पर अपनी टिप्पड़ी करते हुए यहां तक कह दिया कि बाबर के नाम पर मस्जिद कतई नहीं बननी चाहिए. कटियार ने बाबर को एक लुटेरा बताया और कहा कि अफगानिस्तान में उसकी कच्ची कब्र बनायी गयी है जिसे कोई पूछता भी नहीं. तो ऐसे में भारत के अन्दर अयोध्या में बाबर के नाम पर कुछ राजनीतिक लोग मस्जिद बनाने पर क्यों तूले हैं ?
आगे कटियार ने कहा कि अयोध्या के अन्दर मस्जिद बनने से किसी को भी ऐतराज नहीं होना चाहिए. अयोध्या में कई मस्जिदों का निर्माण कार्य जारी है जिसपर कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन अयोध्या में अगर बाबर के नाम पर मस्जिद का निर्माण करवाया जायेगा तो हिन्दू समाज इसे नहीं बनने देगा.
कटियार ने कहा कि कुछ कथित लोग बाबर के नाम पर मस्जिद बनाने की ‘महा-जिद्द ‘ कर रहे हैं. ‘महा-जिद्द’को अयोध्या के अन्दर कभी प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. कटियार ने कहा कि वाराणसी में बाबा विश्वनाथ, मथुरा में कृष्ण जन्म भूमि और अयोध्या में राम जन्म भूमि बदली नहीं जा सकती है. यह विश्व के करोड़ों हिंदुओं की आस्था से जुडा हुआ सवाल है.
Hum har halat mein wahan mandir (Ram temple in Ayodhya) banayenge: Vinay Katiyar, BJP pic.twitter.com/6wo4yuT4ZH
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 29, 2017