पूजा-पाठ के बाद सीएम आदित्यनाथ ने नये सरकारी आवास में किया प्रवेश, शाम पांच बजे होगी फलाहार पार्टी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ स्थित 5 कालिदास मार्ग वाले नये सरकारी आवास में गृह प्रवेश कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों को फलाहार पर भी आमंत्रित भी किया है. यह कार्यक्रम शाम पांच बजे से शुरू होगा. मीडिया की खबरों के अनुसार, पूजा-पाठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2017 1:35 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ स्थित 5 कालिदास मार्ग वाले नये सरकारी आवास में गृह प्रवेश कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों को फलाहार पर भी आमंत्रित भी किया है. यह कार्यक्रम शाम पांच बजे से शुरू होगा. मीडिया की खबरों के अनुसार, पूजा-पाठ के बाद मुख्यमंत्री योगी ने अपने नये सरकारी आवास में प्रवेश किया. इससे पहले वे लखनऊ में होने वाले योगी महोत्सव का हिस्सा बनेंगे. दोपहर तीन बजे वे इस कार्यक्रम में भाग लेंगे. अब तक वे गेस्ट हाउस में रह रहे थे.

उन्होंने पहले ही साफ कर दिया था कि वह मुख्यमंत्री आवास में नवरात्रि में ही गृह प्रवेश करेंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री आवास का शुद्धिकरण पहले ही किया जा चुका है. वहां पूजा-पाठ कर गंगाजल छिड़काव किया जा चुका है. योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री के पद के लिए 19 मार्च को शपथ लिया था. उनके साथ ही दिनेश शर्मा व केशव प्रसाद मौर्य ने उपमुख्यमंत्री पद की व 44 मंत्रियों ने शपथ ली थी.

मीडिया की खबरों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा की तरह इस बार भी नवरात्र व्रत रखेंगे. 29 मार्च से पांच अप्रैल तक के चैती नवरात्र में वे फलाहार पर रहेंगे. नवरात्र में उनके खान-पान की फेहरिस्त बहुत छोटी और सादी होती है. दरअसल, गोरखपुर मंदिर में नवरात्र की शुरुआत से ही पूजा होती है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बुधवार से ही नवरात्रि की शुरुआत हो रही है.

Next Article

Exit mobile version