महोबा के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई महाकौशल एक्सप्रेस, 52 घायल, हेल्पलाइन नंबर जारी
महोबा : गुरुवार तड़के उत्तर प्रदेश से एक और रेल दुर्घटना की खबर आयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर-महाकौशल एक्सप्रेस (12189) महोबा के नजदीक करीब 2 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें 52 यात्री घायल हो गए. दुर्घटना में ट्रेन की 8 बोगियां पटरी से उतर गयी. यह दुर्घटना महोबा-कुलपहाड़ रेलवे स्टेशन के बीच हुई. यहां […]
महोबा : गुरुवार तड़के उत्तर प्रदेश से एक और रेल दुर्घटना की खबर आयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर-महाकौशल एक्सप्रेस (12189) महोबा के नजदीक करीब 2 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें 52 यात्री घायल हो गए. दुर्घटना में ट्रेन की 8 बोगियां पटरी से उतर गयी.
यह दुर्घटना महोबा-कुलपहाड़ रेलवे स्टेशन के बीच हुई. यहां उल्लेख कर दें कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन जबलपुर से निजामुद्दीन जा रही थी. बताया जा रहा है कि दुर्घटना महोबा और कुलपहाड़ के बीच गेट न.- 420 पर हुई. क्षतिग्रस्त डिब्बों में 4 AC (A-1, B-1, B-2, B-extra), 1 स्लीपर (एस-8), 2 सामान्य यात्री कोच और एक एसएलआर है. दुर्घटना में 52 यात्रियों को मामूली रुप से चोट आयी है.
हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं
झांसी: 0510-1072
ग्वालियर: 0751-1072
बांदा: 05192-1072
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन: 22623
नई दिल्ली पीएनटी: 011-23341072, 011-23341074, 011-23342954
हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन: 72510, 72389
हजरत निजामुद्दीन पीएनटी: 011-24359748
#UPDATE: 12 injured as 8 coaches of Mahakaushal express derailed near Kulapahar in Mahoba, earlier today.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 30, 2017