महोबा के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई महाकौशल एक्सप्रेस, 52 घायल, हेल्पलाइन नंबर जारी

महोबा : गुरुवार तड़के उत्तर प्रदेश से एक और रेल दुर्घटना की खबर आयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर-महाकौशल एक्सप्रेस (12189) महोबा के नजदीक करीब 2 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें 52 यात्री घायल हो गए. दुर्घटना में ट्रेन की 8 बोगियां पटरी से उतर गयी. यह दुर्घटना महोबा-कुलपहाड़ रेलवे स्टेशन के बीच हुई. यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2017 7:10 AM

महोबा : गुरुवार तड़के उत्तर प्रदेश से एक और रेल दुर्घटना की खबर आयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर-महाकौशल एक्सप्रेस (12189) महोबा के नजदीक करीब 2 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें 52 यात्री घायल हो गए. दुर्घटना में ट्रेन की 8 बोगियां पटरी से उतर गयी.

यह दुर्घटना महोबा-कुलपहाड़ रेलवे स्टेशन के बीच हुई. यहां उल्लेख कर दें कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन जबलपुर से निजामुद्दीन जा रही थी. बताया जा रहा है कि दुर्घटना महोबा और कुलपहाड़ के बीच गेट न.- 420 पर हुई. क्षतिग्रस्त डिब्बों में 4 AC (A-1, B-1, B-2, B-extra), 1 स्लीपर (एस-8), 2 सामान्य यात्री कोच और एक एसएलआर है. दुर्घटना में 52 यात्रियों को मामूली रुप से चोट आयी है.

हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं

झांसी: 0510-1072

ग्वालियर: 0751-1072

बांदा: 05192-1072

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन: 22623

नई दिल्ली पीएनटी: 011-23341072, 011-23341074, 011-23342954

हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन: 72510, 72389

हजरत निजामुद्दीन पीएनटी: 011-24359748

Next Article

Exit mobile version