21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस में योगी का पहला भाषण बोले, भेदभाव नहीं करेंगे, बूचड़खाना चलाने वाले करेंगे सीएम से मुलाकात

लखनऊ: शपथग्रहण के बाद से ही योगी एक्शन मोड में है. एक के बाद एक उनके फैसले चर्चा में है. आज विधानसभा में अपने पहले संबोधन के दौरान योगी ने एक बार फिर भेदभाव ना करने और सबको साथ लेकर चलने की बात कही है. दूसरी तरफ अवैध बूचड़खानों पर लिया गया फैसला सबसे ज्यादा […]

लखनऊ: शपथग्रहण के बाद से ही योगी एक्शन मोड में है. एक के बाद एक उनके फैसले चर्चा में है. आज विधानसभा में अपने पहले संबोधन के दौरान योगी ने एक बार फिर भेदभाव ना करने और सबको साथ लेकर चलने की बात कही है. दूसरी तरफ अवैध बूचड़खानों पर लिया गया फैसला सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है.

बूचड़खाना चलाने वाले लोग तर्क दे रहा है कि उनका यही रोजगार है और इस पर रोक के कारण उनका पेट पालना और जीवन चलाना मुश्किल हो गया है. बूचड़खानों पर लिये गये फैसलों को लेकर आज एक मीट विक्रेता एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल शाम छह बजे मुख्यमंत्री से उनके सरकारी आवास में मिलेगा. प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई शकील कुरैशी करेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विधानसभा को पहली बार संबोधित किया. उन्होंने विधानसभा से एक बार फिर सबके साथ और सबके विकास पर जोर देते हुए कहा कि लोकतंत्र में किसी को भेदभाव नहीं महसूस होना चाहिए.

योगी ने विपक्ष को भी अहम हिस्सा बताते हुए कहा कि हमें मिलकर यूपी की जनता के लिए काम करना है. चुनाव में भले हम एक दूसरे के विरोध में खड़े थे लेकिन सदन में हमें एक साथ मिलकर काम करना है. सत्ता और विपक्ष लोकतंत्र के महत्वपूर् स्तंभ है. सदन को चर्चा का मंच बनना है और 22 करोड़ की जनता के लिए मिलकर फैसला लेना है.

प्रदेश की जनता ने हमें मौका दिया है और इसका लाभ उठाना चाहिए. हृदयनारायण दीक्षित को सर्वसम्मति से यूपी विधानसभा का स्पीकर चुना गया है. योगी ने कहा, मैं उनकी लेखनी से प्रभावित हूं यह प्रेरणादायक हैं. आपने जीवन में काफी संघर्ष किया है और आपका पत्रकारिता में योगदान महत्वपूर्ण रहा है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें