15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम से मुलाकात के बाद मीट कारोबारियों की हड़ताल खत्म

लखनऊ : बूचड़खानों पर सरकार की सख्ती के बाद मीट कारोबारी हड़ताल पर चल गये थे. आज सीएम से मुलाकात के बाद मीट कारोबारियों ने हड़ताल खत्म कर दिया .कोरोबारियों के प्रतिनिधि सिराजुद्दीन कुरैशी ने मुलाकात के तुरंत बाद मीट कारोबारियों को काम पर लौटने की अपील कर दी. उन्होंने कहा, मैं सभी से काम […]

लखनऊ : बूचड़खानों पर सरकार की सख्ती के बाद मीट कारोबारी हड़ताल पर चल गये थे. आज सीएम से मुलाकात के बाद मीट कारोबारियों ने हड़ताल खत्म कर दिया .कोरोबारियों के प्रतिनिधि सिराजुद्दीन कुरैशी ने मुलाकात के तुरंत बाद मीट कारोबारियों को काम पर लौटने की अपील कर दी. उन्होंने कहा, मैं सभी से काम पर लौटने की अपील करता हूं. हमें लाइसेंस लेकर काम शुरू करना होगा. उन्होने सीएम से मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने भरोसा दिया है कि वह इसमे हमारी मदद करेगी.

कारोबारी और मुख्यमंत्री के बीच लगभग आधे घंटे तक बातचीत हुई. कारोबारियों ने सीएम के सामने अपनी समस्या रखी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने कागजात होने के बाद भी परेशान करने का आरोप पुलिस पर लगाया. सिराजुद्दीन कुरैशी ने कहा, मीट कारोबारियों से अवैध वसूली की जाती है. उन्हें बेवजह परेशान किया जाता है.
योगी ने कारोबारियों को पूरा सहयोग करने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा, आप कानूनी रूप से काम करें आपको कोई परेशानी नहीं होगी. सरकार की ओर से यह भी साफ किया है कि कारोबारियों को एनजीटी के आदेश का पालन करना होगा और तय मानकों को पूरा करना होगा. सीएम ने यह भी आदेश दिया है कि सरकारी अधिकारी जाति और धर्म देखकर कार्रवाई ना करें.
बैठक में सिद्धार्थनाथ सिंह भी मौजूद थे. बैठक खत्म होते ही उन्होने भी पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा, भारत का नागरिक होने के नाते सभी की जिम्मेदारी है कि कोई भी काम गैरकानूनी रूप में ना करें. उन्हें जो भी काम करना है उसके लिए कानूनी रूप से मान्यता लेना जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें