profilePicture

माहवारी परीक्षण का शर्मनाक मामला: स्कूल की प्रिंसिपल ने जबरन उतरवाये छात्राओं के कपड़े

मुजफ्फरनगर : एक आवासीय स्कूल के प्रधानाचार्या ने छात्राओं को धमका कर उन्हें कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया. मामले को गंभीरता से देखते हुए राज्य सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि यह बहुत शर्मनाक घटना है. मामले के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2017 8:15 AM
an image

मुजफ्फरनगर : एक आवासीय स्कूल के प्रधानाचार्या ने छात्राओं को धमका कर उन्हें कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया. मामले को गंभीरता से देखते हुए राज्य सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि यह बहुत शर्मनाक घटना है. मामले के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.

मैंने अधिकारियों को मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं. पीड़ित छात्राओं के परिजनों की ओर से दायर शिकायत के मुताबिक डिगरी गांव के कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल की छात्राओं से गुरुवार को प्रधानाचार्या ने जबरन कपड़े उतरवाये. जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी चंदर केश यादव में बताया कि प्रधानाचार्या ने कथित तौर पर छात्राओं को उसकी बात न मानने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी.

मामले में जांच के आदेश दे दिये गये हैं. आरोपी प्रिंसिपल ने का कहना है, ‘बाथरूम में ब्लड देखकर मुझे छात्राओं की चिंता हुई इसलिए मैंने सिर्फ चेकिंगी की थी यह देखने के लिए कि सब कुछ ठीक है या नहीं. मैं छात्राओं की पढ़ाई को लेकर सख्त हूं. कुछ लोगों ने लड़कियों को मेरे खिलाफ भड़काया है. एक छात्रा ने कहा,‘वहां कोई अध्यापक नहीं था. हमें छात्रावास से नीचे बुलाया गया. मैडम ने कपड़े उतारने को कहा. न करने पर पीटने की धमकी दी.

Next Article

Exit mobile version