भर्तियों में गड़बड़ी को लेकर योगी आदित्यनाथ ने UPPSC चेयरमैन को किया तलब
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज भर्तियों में गड़बड़ी को लेकर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह यादव को तलब किया है. गड़बड़ी को एमएलसी दिनेश सिंह की शिकायत पर अनिरुद्ध सिंह यादव को सीएम योगी ने तलब किया है. * योगी के सामने राज्य का हर विभाग सौंपेगा अपना ब्लू […]
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज भर्तियों में गड़बड़ी को लेकर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह यादव को तलब किया है. गड़बड़ी को एमएलसी दिनेश सिंह की शिकायत पर अनिरुद्ध सिंह यादव को सीएम योगी ने तलब किया है.
* योगी के सामने राज्य का हर विभाग सौंपेगा अपना ब्लू प्रिंट
योगी आदित्यनाथ जिस दिन से सीएम की कुर्सी संभाली है उस दिन से काम की रफ्तार बढ़ा दी है. योगी ने ताबड़तोड़ कई फैसले लिये और कई घोषाएं की हैं. यूपी में सुस्त पड़ी व्यवस्था को पटरी में लाने का प्रायास तेज कर दिया है.
इधर सरकार के दो हफ्ते पूरे होने के बाद योगी ने सभी विभागों से अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा है साथ कि आगे का ब्लू प्रिंट भी तैयार कर उनके सामने पेश करने का आदेश सुनाया है. आज से योगी इसपर काम करेंगे. सबसे पहले बारी है शिक्षा विभाग की. योगी ने सभी अधिकारियों को भाजपा का संकल्प पत्र सौंपा था और उसके अनुरूप ही काम करने को कहा था.
Chairman of Uttar Pradesh Public Service Commission Anirudh Singh Yadav
to meet Chief Minister Yogi Adityanath today (file pic) pic.twitter.com/8iHsbG2BKz— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 3, 2017