मुझे ईवीएम ने नहीं अपनों ने हराया : अपर्णा यादव

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव के दूसरे पुत्र प्रतीक यादव की पत्नी ने कल विधानसभा चुनाव में अपनी हार के लिए इशारों में अखिलेश यादव को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि ईवीएम में गड़बड़ी के कारण वे नहीं हारी हैं बल्कि उन्हें अपनों ने हराया है. उन्होंने कहा मुझे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2017 1:45 PM

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव के दूसरे पुत्र प्रतीक यादव की पत्नी ने कल विधानसभा चुनाव में अपनी हार के लिए इशारों में अखिलेश यादव को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि ईवीएम में गड़बड़ी के कारण वे नहीं हारी हैं बल्कि उन्हें अपनों ने हराया है. उन्होंने कहा मुझे अपनों से चोट मिली है और यह चोट बहुत गंभीर होती है.

कल रात पत्रकारों से बात करते हुए अपर्णा यादव ने कहा कि अगर ईवीएम के कारण दिक्कत हुई है और यह बात साबित हो जाती है तो चुनाव खारिज किया जाना चाहिए. उन्होंने चुनाव रद्द होने के बाद बैलेट पेपर द्वारा चुनाव कराये जाने की वकालत की है.
गौरतलब है कि अपर्णा यादव लखनऊ कैंट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार थीं, उन्हें भाजपा की रीता बहुगुणा ने जोरदार शिकस्त दी. यूपी विधानसभा चुनाव के बाद सबसे पहले मायावती ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया था, तब से यह मामला गरमाया हुआ है.

Next Article

Exit mobile version