सीएम योगी के जनता दरबार में पहुंची ‘ट्रिपल तलाक’ की शिकार महिला, न्याय की लगायी गुहार

लखनऊ : आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में एक महिला पहुंची जो ‘ट्रिपल तलाक’ की शिकार हैं, उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने गुहार लगायी और अपने अधिकारों की रक्षा की मांग की.... जनता दरबार में पहुंची सबरीन अपने साथ अपनी बच्ची को भी लेकर आयी थी. उसने बताया कि शादी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2017 1:58 PM

लखनऊ : आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में एक महिला पहुंची जो ‘ट्रिपल तलाक’ की शिकार हैं, उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने गुहार लगायी और अपने अधिकारों की रक्षा की मांग की.

जनता दरबार में पहुंची सबरीन अपने साथ अपनी बच्ची को भी लेकर आयी थी. उसने बताया कि शादी के बाद से ही उसका पति उसे प्रताड़ित करता था. एक दिन फोन पर उसने मुझे तलाक दे दिया. उसने कहा कि मैं बहुत उम्मीद लेकर आयी हूं और मुख्यमंत्री से अपेक्षा करती हूं कि वे मुझे न्याय दिलायेंगे.

गौरतलब है कि यूपी चुनाव से पहले भाजपा ने ‘ट्रिपल तलाक’ के मुद्दे को उठाया था, हालांकि इसे मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड महज राजनीति करार दे रहा है.