योगी, स्वामी और अयोध्या का राम मंदिर
नयी दिल्ली/लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी की मुलाकात अगले कुछ दिनों में हो सकती है. दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के दौरान अयोध्या के राम मंदिर का मामला भी उठ सकता है. इस संबंध में स्वामी ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझे लखनऊ […]
नयी दिल्ली/लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी की मुलाकात अगले कुछ दिनों में हो सकती है. दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के दौरान अयोध्या के राम मंदिर का मामला भी उठ सकता है. इस संबंध में स्वामी ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझे लखनऊ आकर मिलने को कहा है. स्वामी ने कहा कि हां इस मुलाकात के दौरान मैं राम मंदिर मुद्दे पर भी चर्चा करूंगा लेकिन यह आधिकारिक बैठक नहीं है.
आपको बता दें कि सोमवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर मुद्दे का समाधान निकालने के लिए सहयोग देने की पेशकश करते हुए कहा कि अच्छा होगा कि दोनों पक्ष बातचीत के माध्यम से सौहार्दपूर्ण तरीके से इस समस्या का समाधान निकालें. अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि के मसले पर एक सवाल के जवाब में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं माननीय सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी का स्वागत करुंगा.
गौर हो कि स्वामी ने राम मंदिर मामले पर रोजाना सुनवाई करने के लिए याचिका दायर की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया. पिछले दिनों याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा था कि स्वामी इस मामले में पक्ष नहीं हैं, सारे पक्षकारों को और समय दिया जाएगा.
कोर्ट का फैसला आने के बाद स्वामी ने प्रतिक्रिया देते हुए का था कि वह इस मामले में दूसरा रास्ता अपनाएंगे.