profilePicture

उत्तर प्रदेश में छह एम्स और 25 मेडिकल कॉलेज बनवायेंगे योगी आदित्यनाथ

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का संकल्प व्यक्त करते हुए घोषणा की है कि राज्य में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स जैसे छह संस्थान बनाना उनकी सरकार का लक्ष्य है. योगी ने यहां किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में नये वेंटिलेटरों का लोकार्पण करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2017 9:11 AM
an image

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का संकल्प व्यक्त करते हुए घोषणा की है कि राज्य में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स जैसे छह संस्थान बनाना उनकी सरकार का लक्ष्य है. योगी ने यहां किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में नये वेंटिलेटरों का लोकार्पण करते हुए कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना हमारा लक्ष्य है. अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचायी जायेंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि एम्स जैसे छह संस्थान प्रदेश में बनाने हैं. अगले पांच साल में 25 नये मेडिकल कॉलेज भी खोलने हैं.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि देश में चिकित्सकों की कमी है और पांच लाख नये चिकित्सकों की आवश्यकता है. योगी ने कहा कि डॉक्टरों को मरीज के प्रति संवेदनशील होना है. डॉक्टरों की पहचान संवेदनशीलता से होती है. डॉक्टरों के प्रेम से बोलने पर मरीज की आधी बीमारी वैसे ही दूर हो जाती है. डॉक्टर को मरीज से बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जांच के नाम पर प्रदेश के अस्पतालों में लूट मची हुई है. डॉक्टरों के प्रयास से स्थिति अच्छी बन सकती है. नये डॉक्टरों को कुछ दिन गांवों में जाकर सेवाएं देनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version