लखनऊ : तमिलनाडु में पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के अम्मा कैंटीन की तर्ज पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी अन्नपूर्णा भोजनालय के जरिये प्रदेश की गरीब जनता को सिर्फ तीन रुपये में नाश्ता और पांच रुपये में भोजन कराने की योजना बना रही है. मीडिया में सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के अनुसार, सरकार ने अन्नपूर्णा भोजनालय का खाका तैयार कर लिया है और इसकी प्रस्तुति सरकार के प्रधान सचिव के सामने दे दी गयी है. बताया यह भी जा रहा है कि आगामी 12 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने भी इस खाके को प्रस्तुत किया जायेगा.
सरकार के सूत्रों का कहना है कि सरकार अन्नपूर्णा भोजनालय योजना के तहत प्रदेश के लोगों को सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का आहार भी किफायती कीमतों पर उपलब्ध करायेगी. सूत्र बताते हैं कि इस अन्नपूर्णा भोजनालय में सरकार की ओर से नाश्ते में दलिया, इडली-सांभर, पोहा और चाय-पकोड़ा दिया जायेगा. दोपहर के भोजन में रोटी, मौसमी सब्जियां, अरहर की दाल और चावल मिलेगा. बताया यह भी जा रहा है कि सरकार के इस अन्नपूर्णा भोजनालय को प्रदेश के सभी नगर निगमों में खोला जायेगा.