लखनऊ : उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में धर्मांतरण को लेकर भारी हंगामा किया गया. आरोप यह है कि चर्च में प्रार्थना के नाम पर धर्मांतरण कराया जा रहा था. हंगामा हिंदू युवा वाहिनी सेना ने किया. बताया जा रहा है कि महाराजगंज के सबसे पुराने चर्च में प्रार्थना हो रही थी. जिसे 9 अमेरिकी करा रहे थे.
हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों को खबर मिली कि वहां जबरन धर्मांतरण कराये जा रहे हैं. खबर मिलते ही युवा वाहिनी सेना के सदस्य चर्च में पहुंचे और प्रार्थना बंद कराया और हंगामा आरंभ कर दिया. हंगामा बढ़ने के बाद चर्च में पुलिस पहुंच गयी और हंगामा कर रहे हिंदू वाहिनी सेना के सदस्यों को वहां से हटाया और सभी अमेरिकियों से पूछताछ की और बाद में उन्हें में वहां से जाने को कहा.
UP: Hindu Yuva Vahini disrupted a prayer meeting in a Church in Maharajganj alleging forced religious conversion by foreign nationals pic.twitter.com/fMSeE1tBQZ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 8, 2017