यूपी : धर्मांतरण को लेकर हिंदू युवा वाहिनी का हंगामा, चर्च में बंद करायी प्रार्थना

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में धर्मांतरण को लेकर भारी हंगामा किया गया. आरोप यह है कि चर्च में प्रार्थना के नाम पर धर्मांतरण कराया जा रहा था. हंगामा हिंदू युवा वाहिनी सेना ने किया. बताया जा रहा है कि महाराजगंज के सबसे पुराने चर्च में प्रार्थना हो रही थी. जिसे 9 अम‍ेरिकी करा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2017 12:57 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में धर्मांतरण को लेकर भारी हंगामा किया गया. आरोप यह है कि चर्च में प्रार्थना के नाम पर धर्मांतरण कराया जा रहा था. हंगामा हिंदू युवा वाहिनी सेना ने किया. बताया जा रहा है कि महाराजगंज के सबसे पुराने चर्च में प्रार्थना हो रही थी. जिसे 9 अम‍ेरिकी करा रहे थे.

हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों को खबर मिली कि वहां जबरन धर्मांतरण कराये जा रहे हैं. खबर मिलते ही युवा वाहिनी सेना के सदस्य चर्च में पहुंचे और प्रार्थना बंद कराया और हंगामा आरंभ कर दिया. हंगामा बढ़ने के बाद चर्च में पुलिस पहुंच गयी और हंगामा कर रहे हिंदू वाहिनी सेना के सदस्यों को वहां से हटाया और सभी अमेरिकियों से पूछताछ की और बाद में उन्हें में वहां से जाने को कहा.

चर्च प्रबंधन की ओर से कहा गया कि वहां केवल प्रार्थना हो रहे थे कोई धर्मांतरण का काम नहीं हो रहा था. वहीं हिंदू वाहिनी सदस्यों का आरोप है कि चर्च में प्रार्थना के नाम पर धर्मांतरण का काम चल रहा था. उन्होंने मांग की है कि अगर चर्च संचालन के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी तो इसकी शिकायत वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कर देंगे.

Next Article

Exit mobile version