VIDEO : प्रेमी जोड़े पर हिंदू युवा वाहिनी की ”जबरदस्ती”, घर में घुसकर धमकाया, घसीटते हुए थाने पहुंचाया
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही महिला सुरक्षा और राज्य में छेड़छाड़ जैसे मामलों को रोकने के लिउ एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया. स्कूल-कॉलेजों व कोचिंग संस्थानों के आस-पास दिन भर चक्कर काटनेवाले मनचलों की नकेल कसने के लिए ऐसे स्क्वायड की बात दूसरे […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही महिला सुरक्षा और राज्य में छेड़छाड़ जैसे मामलों को रोकने के लिउ एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया. स्कूल-कॉलेजों व कोचिंग संस्थानों के आस-पास दिन भर चक्कर काटनेवाले मनचलों की नकेल कसने के लिए ऐसे स्क्वायड की बात दूसरे राज्यों में भी जोर-शोर से की जा रही है.
छात्राओं से छेड़खानी व इव टीजिंग के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे महिला सुरक्षा से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि कार्रवाई के नाम पर कहीं मनचलों को हिरासत में लिया जा रहा है, तो कहीं उठक-बैठक कराकर या चेतावनी देकर छोड़ दिया जा रहा है. कुछेक मौके पर भाई-बहन, प्रेमी जोड़े व महिला संबंधी के साथ रहने वाले युवकों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है. ऐसा ही एक मामला मेरठ से है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार हिंदू युवा वाहिनी सेना के कार्यकर्ताओं ने घर में घुसकर एक जोड़ों के साथ बदसलूकी की और उन्हें घर से घसीटते हुए पुलिस थाने पहुंचाया.
एंटी रोमियो स्क्वायड पर अदालत ने यूपी सरकार से कहा, कानून के तहत काम करें
#WATCH Hindu Yuva Vahini barges into Meerut home, drags couple to police, alleges Muslim boy romancing Hindu girl pic.twitter.com/zAyjDm1rBe
— TIMES NOW (@TimesNow) April 12, 2017