मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने ‘भाग्य लक्ष्मी” योजना का प्रस्ताव तैयार करने का दिया आदेश
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के चुनाव घोषणापत्र में शामिल ‘भाग्य लक्ष्मी’ योजना को लागू करने के लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने मंगलवार की देर रात महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम के दौरान भाजपा के चुनाव घोषणापत्र ‘लोक कल्याण पत्र 2017′ […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के चुनाव घोषणापत्र में शामिल ‘भाग्य लक्ष्मी’ योजना को लागू करने के लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने मंगलवार की देर रात महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम के दौरान भाजपा के चुनाव घोषणापत्र ‘लोक कल्याण पत्र 2017′ में किये गये वादे के तहत ‘भाग्य लक्ष्मी योजना’ को लागू करने के लिए वृहद प्रस्ताव पेश करने के निर्देश दिये.
इस योजना के तहत प्रदेश के हर गरीब परिवार में बेटी के जन्म पर 50,000 रुपये का विकास बॉन्ड दिया जायेगा. इसके अलावा, बेटी के कक्षा छह में पहुंचने पर 3,000 रुपये, कक्षा आठ में पहुंचने पर 5,000 रुपये, कक्षा 10 में पहुंचने पर 7,000 रुपये तथा कक्षा 12 में पहुंचने पर 8,000 रुपये दिये जायेंगे. इसके अलावा, बेटी के 21 वर्ष की होने पर दो लाख रुपये प्रदान किये जायेंगे.