अबेंडकर की जयंती पर सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि
लखनऊ : अबेंडकर जयंती में सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि उत्तर प्रदेश के एक स्कूल की तस्वीर खूब वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लेकर चर्चा हो रही है. फेसबुक पर इस फोटो को शेयर करते हुए चंद्र प्रकाश राय लिखते हैं, बाबा साहब अमबेडकर की जगह नेताजी सुभाषचन्द्र की तस्वीर […]
लखनऊ : अबेंडकर जयंती में सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि उत्तर प्रदेश के एक स्कूल की तस्वीर खूब वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लेकर चर्चा हो रही है.
फेसबुक पर इस फोटो को शेयर करते हुए चंद्र प्रकाश राय लिखते हैं, बाबा साहब अमबेडकर की जगह नेताजी सुभाषचन्द्र की तस्वीर ही रख लिया . बाबा साहब को मानने वालों के मुह पर भी ये तमाचा है कि उन्हें सिर्फ नाम रटने और उनके नाम से जातिगत घृणा फैलाने से फुरसत ही नही है शक्ल याद नही ,शिक्षा याद नही ,उपदेश याद नही ,बस नाम से काम चला रहे है .
खबरों की मानें तो तस्वीर हरदोई जिले के एक स्कूल की है. तस्वीर में जिन दो महिलाएं दिख रही है उन दोनों को शिक्षिका बताया जा रहा है. पीछे के ब्लैक बोर्ड में साफ लिखा है डॉ भीमराव अबेंडकर 126 वां जयंति समारोह. सवाल उठ रहे हैं कि पीछे बाबा साहेब का नाम तो आगे सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर क्यों. हालांकि स्कूल के तरफ से अबतक कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.