लखनऊ : उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार का एक महीन पुरा हो गया है. योगी आदित्यनाथ शपथग्रहण के साथ ही एक्शन में आ गये और दाबड़तोड़ कई बड़े फैसले लिये. जिसपर तेजी से काम भी हो रहे हैं. कल कैबिनेट बैठक के बाद रात में योगी आदित्यनाथ ने कई बड़े फैसले लिये. जिसमें अहम है अखिलेश सरकार की स्मार्टफोन स्कीम को रद्द करना. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने लगभग 600 ऐसे पुलिसवालों का ट्रांसफर कर दिया जिनके काम पर सवाल उठाये जा रहे थे.
योगी ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी कई बड़े झटके दिये. पूर्व सपा सरकार की ओर से चलाये जा रहे कई योजनाओं को नयी सरकार ने बंद कर दिया है. जिसमें अखिलेश यादव की तसवीर लगी राशन कार्ड को योगी सरकार ने रद्द कर दिया.