दिव्यांग कर्मचारी पर यूपी के मंत्री ने की अपमानजनक टिप्पणी
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक ओर जहां अपने मंत्रियों को आचार संहिता की पाठ पढ़ा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर योगी के मंत्री अलग ही तेवर में हैं. योगी के एक मंत्री के बिगड़े बोल मीडिया पर सुर्खियां बटौर रही हैं. योगी सरकार में खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी की एक दिव्यांग के […]
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक ओर जहां अपने मंत्रियों को आचार संहिता की पाठ पढ़ा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर योगी के मंत्री अलग ही तेवर में हैं. योगी के एक मंत्री के बिगड़े बोल मीडिया पर सुर्खियां बटौर रही हैं. योगी सरकार में खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी की एक दिव्यांग के साथ सरेआम बेइज्जती वाली खबर मीडिया में चल रही है.
दरअसल पचौरी साफ-सफाई की पड़ताल कर रहे थे और गंदगी पर भड़क गये और आपे से बाहर हो गये और उन्होंने जो किया उससे उनकी अब कड़ी निंदा हो रही है. मंत्री ने दिव्यांग के बारे में कहा, लूले-लंगड़े को संविदा पर रखा गया है ये क्या सफाई कर पाएगा, तभी ये हाल है सफाई का.
उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर पूर्ण शराबबंदी लागू नहीं हुआ, तो लापरवाह अधिकारी होंगे दंडित : योगी
#योगी आदित्यनाथ : देखिए कैसे आपके कैबिनेट मन्त्री सत्य देव पचौरी एक दिव्यांग को लूला लँगड़ा कहते हुए डॉंट रहे हैं ! @abpnewshindi pic.twitter.com/IRJDLu8iAU
— पंकज झा (@pankajjha_) April 19, 2017